Tuesday, June 2, 2015

इक दिन मिली तुम्हरी नजर से मेरी नज़र



इक दिन मिली तुम्हरी नजर से मेरी नज़र


हाथो मे थी किताब तुम्हरा था पास घर


चेहरे पे था नेकब मगर थी कुले नज़र


जो मैकसी मे ना था उसमे मे था वो असर


जब से दिखा है मुझको उसकी नसी नज़र


रहने लगा हु मे कहा मुझको ही ना खबर


आखे तरस रही है दिदार उनका बस


उनके बिगैर पूछता हु मौत तू किधर


पल पल मर रहा हु मै तो उनकी ही यादो मे


उनकी बिगैर होता नही है मुझे शबर


कैसे न तड़फे उनकी यादो मे ‘आफताब’


मसलूब हो गये है वो आइना दिखा कर



No comments:

Post a Comment